
सिसवा बाजार-महाराजगंज (डीवीएनए)। कड़ाके की ठंड में चोर भी अपने काम में लग गए हैं सिसवा नगर के जयसवाल नगर स्थित एक ऑफिस में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर लैपटॉप, मोबाइल सहित नगदी चोरी कर ली।
बताया जाता है कि इस सिसवा नगर के जयसवाल नगर स्थित सन स्टार मैचुअल निधि लिमिटेड के ऑफिस में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर लैपटॉप, ऑफिस का मोबाइल व लगभग ₹5000 की नगदी चोरी कर ली, यह जानकारी आज सुबह उस समय हुई जब कर्मचारी ऑफिस पहुंचे।
बताते चलें कि इसी ऑफिस में पिछले 30 दिसंबर की रात में भी चोरों ने ताला तोड़ा था, उस समय एक मोबाइल और लगभग ₹1000 नगद की चोरी हुई थी।
सूचना मिलते ही मौके पर सिसवा पुलिस व कोठीभार थानाध्यक्ष पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।