तिहरे हत्या कांड के फरार आरोपियों के घर कुर्की की नोटिस चस्पा - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

तिहरे हत्या कांड के फरार आरोपियों के घर कुर्की की नोटिस चस्पा

बांदा डीवीएनए। शहर के बहुचर्चित तिहरे हत्याकांड के फरार तीन आरोपितों के घरों में जहां पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा की है। वहीं माइक से सूचना जारी करते हुए मुनादी भी कराई है। पुलिस को देखकर मोहल्ले में भीड़ लगी रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला परशुराम तालाब चमरौडी निवासी सिपाही अभिजीत उसकी मां रमा व बहन निशा की 20 नवंबर की रात उसके ताऊ के लड़कों व रिश्तेदारों ने धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने सिपाही के भाई की तहरीर पर पुलिस ने 15 नामजद समेत दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। बाद में पुलिस ने टापटेन अपराधी सोमचंद समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। घटना में शमिल हत्यारोपित सूरज, धर्मेंद्र व उसकी पत्नी शिववती फरार चल रहे हैं। पुलिस न्यायालय के आदेश पर बुधवार को हत्यारोपितों के मोहल्ले परशुराम तालाब पहुंची। वहां कोतवाली निरीक्षक जय श्याम शुक्ल ने फरार हत्यारोपितों के घरों के बाहर कुर्की की नोटिस चस्पा किया। माइक से उन्होंने उद्घाोषणा किया कि फरार हत्यारोपितों के विरुद्ध कुर्की के पहले 82 की कार्रवाई पूरी की गई है। यदि समय रहते उनकी गिरफ्तारी नहीं होती तो घरों में कुर्की की कार्रवाई पूरी की जाएगी। इस दौरान ढोल से मुनादी भी पूरे क्षेत्र में पिटवाई गई। जिससे फरार हत्यारोपितों तक पुलिस की ओर से हुई कार्रवाई की सूचना पहुंच सके। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि अगले चरण में अब सिर्फ कुर्की होना शेष बचा है।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...