
लखनऊ (डीवीएनए)। औरैया जिले मे डम्फर व स्कूटी की भिड़ंत में चार की मौत हो गयी, घटना की सूचना मिलने के बाद हाहाकार मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार इटावा के पास से अपने घर दयालपुर औरैया लौट रहे थे कि यहा दर्दनाक हादसा हो गया, इस हादसे में चारो एक ही परिवार के बताए जा रहे, यह हादसा औरैया कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 19 चिरहुली के पास की है।
हादसे के बाद चारो को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल औरैया लाया गया जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया, मृतको मे मासूम के साथ महिला भी शामिल है।
संवाद राकेश पाण्डेय