शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई विवेकानंद जयंती - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई विवेकानंद जयंती

मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए)। नगर व क्षेत्र के शिक्षण संस्थानो में स्वामी विवेकानंद की 158 वीं जयंती हर्षोल्लास के मनायी गई। नगर के एक कोचिंग सेंटर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती केा राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में युवाओं के बीच मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने स्वामी विवेकानंद की चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में कोंचिग सेंटर के छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गौरव वर्मा एडवोकेट ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर चलने का आहवान किया।
इस अवसर अभाविप के जिला संयोजक सतेंद्र चौहान, विवेक शुक्ला , साजन शर्मा, विकास राजपूत, शुभम राजपूत, रवि चैधरी, अनिल आर्य, आदि उपस्थित रहे। वहीं नगर में स्योहारा मार्ग स्थित विवेकानंद इंटर कालेज में स्वामी विवेकानंद जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। इस दौरान छात्र-छात्राओ ने विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। कार्यक्रम में कालेज के प्रधानाचार्य ज्ञान प्रकाश सिंह चैहान ने स्वामी विवेकानंद के जीवन प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होनें भारत को विश्व गुूरू बताया । कार्यक्रम का संचालन देवप्रकाश चैहान ने किया। कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह, हरीश सक्सैना, हरकेश सिंह, नरेंद्र शर्मा, आरि आदि उपस्थित रहे। वहीं रामसरन लाल मैमोरियल इंटर कॉलेज पसियापुरा पदार्थ में मिशन शक्ति कार्य योजना के अंतर्गत स्वामी विवेकानन्द जयंती मनायी गई। कार्यक्रम में अनेक छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम में धर्मवीर सिंह ,सतीश कुमार, जयपाल सिंह ,विकेश कुमार, मोहम्मद रिजवान ,नवोदित कुमार ,निर्देश कुमारी, अभय सक्सैना , अमन सक्सैना आदि उपस्थित रहे।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...