
मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए)। गांव में भूमि पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर युवक को मारपीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। पीडित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
उत्तराखंड के काशीपुर क्षेत्र के गांव बांस खेड़ा निवासी राजकुमार पुत्र महेंद्र सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहबाज पुर कला में अपनी जमीन देखने आया था। शिकायत में कहा गया है कि उसकी भूमि पर गांव के ही लालसिंह पुत्र सुख्खे, मितान व नरेंद्र द्वारा अवेध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। आरोप है कि उसके द्वारा विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसपर हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर उसका चिकितसीय परीक्षण करा कर मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।