
सीतापुर (डीवीएनए)मोबाइल की बैटरी फटने से एक किशोर घायल हो गया। परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार सकरन थाना क्षेत्र के बरमचारी पुरवा मजरा सुमरावां गांव निवासी सूरज (16) पुत्र सन्तूलाल रविवार की सुबह 6 बजे अपने मोबाइल की बैटरी चार्ज करके मोबाइल में डाल रहा था। बैटरी डालते समय तेज बिस्फोट के साथ बैटरी फट गयी, जिससे सूरज का चेहरा गम्भीर रूप से झुलस गया तथा आंखों से दिखना बन्द हो गया परिजन आनन फानन में उसे इलाज के लिये जिला चिकित्सालय लेकर गये है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Digital Varta News Agency