
एटा (डीवीएनए)। मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश ने सूचित किया है कि भारतीय सुरक्षा परिषद नई दिल्ली की ओर से एस0एस0सी0आई0 सिक्योरिटी कम्पनी देहरादून तथा सेवायोजना कार्यालय एटा के संयुक्त तत्वाधान में जनपद के समस्त विकास खण्डों में सुरक्षा गार्ड के कार्य हेतु 400 तथा सुपवाइजर के 50 पदो पर भर्ती की जायेगी।
उन्होनें बताया कि रजिस्ट्रेशन हेतु प्रास्पेक्ट शुल्क 350 रूपये निर्धारित है जो कि कैम्प में मध्य संग्रहीत किया जायेगा। भर्ती प्रक्रिया हेतु विकास खण्डवार कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होनें कहा कि विकास खण्ड अलीगंज हेतु 15 जनवरी को, विकास खण्ड अवागढ हेतु 16 जनवरी को, विकास खण्ड जलेसर हेतु 18 जनवरी को, विकास खण्ड मारहरा हेतु 19 जनवरी को, विकास खण्ड शीतलपुर हेतु 20 जनवरी को, विकास खण्ड जैथरा हेतु 21 जनवरी को, विकास खण्ड निधौलीकलां हेतु 22 जनवरी को, विकास खण्ड सकीट हेतु 23 जनवरी को, प्रात 10 बजे से 03 बजे तक कैम्प का आयोजन किया जायेगा। सुरक्षागार्ड की भर्ती हेतु ब्लाक में हाल की व्यवस्था करायी जाये एवं कोविड की गाइडलाइन के मानकों के अनुरूप साक्षात्कार, लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जायें।
संवाद वैभब पचैरी