मेरठ डीवीएनए। शादी से एक दिन पहले एक युवक ने अपनी बहन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। युवक अपनी बहन के प्रेम प्रसंग से काफी दिनों से नाराज चल रहा था। घटना थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के इस्लामाबाद की है।
जहां ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार को देर रात प्रेमी ने युवती के कुछ फोटो भाई के मोबाइल पर भेज दिया था, जिसके बाद से भाई आगबबूला हो गया और बहन की हत्या कर दी।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद निवासी युवती फिरदौस का खुर्जा निवासी युवक से 4 साल से प्रेम चल रहा था। परिजनों को जानकारी लगी तो उन्होंने युवती पर बंदिश लगाते हुए उसका रिश्ता कोतवाली निवासी युवक से तय कर दिया था। रविवार को बारात आनी थी।
बताया गया कि शुक्रवार देर रात खुर्जा निवासी युवक ने कुछ फोटो युवती के भाई को भेज दिए थे, जिसके बाद से वह नाराज था। इसको लेकर घर में रात हंगामा भी हुआ था। शनिवार सुबह युवक ने तमंचे से बहन के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
युवती की प्रेम प्रसंग से आरोपित भाई नाराज रहता था। जिसको लेकर उसकी अपनी बहन से नोकझोक होती थी। परिजन भी इसे लेकर काफी परेशान थे।
शादी की खुशियां मातम में बदली
घर पर युवती की शादी की तैयारी चल रही थी। वहीं दूसरी ओर यह वारदात हो गई। परिवार की खुशियां मातम में पल भर में बदल गई। वारदात के बाद चींख पुकार मच गई। लोगों की घर पर भींड जुट गई। इस घटना से मां का रो-रोकर बूरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संवाद वसीम अब्बासी