स्वदेशी कला, संगीत, नृत्य को पुनर्जीवित करने लिए मिलेगी सहायता - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

स्वदेशी कला, संगीत, नृत्य को पुनर्जीवित करने लिए मिलेगी सहायता

आगरा। (डीवीएनए) प्रदेश में पर्यटन को बढावा देने एवं बहुमुखी विकास हेतु उ0प्र0 पर्यटन नीति-2018 प्रख्यापित की गई है। जिसके अन्तर्गत प्रदेश के स्थानीय एवं लुप्तप्राय कला, संगीत, हस्तकला, लोक नृत्य एवं व्यजनों के पुनर्जीवित करने में लगे व्यक्तियों/समूहों को वित्तीय प्रोत्साहन राशि दिए जाने की व्यवस्था की गयी है।
 उन्होंने बताया है कि स्वदेशी कला, संगीत, नृत्य आदि को पुनर्जीवित करने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन शासन द्वारा प्रदान किये जाने हेतु इच्छुक व्यक्ति/समूह आवेदन पत्र का प्रारूप उ0प्र0 पर्यटन कार्यालय, 64 ताज रोड, आगरा से किसी भी कार्यदिवस  में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है तथा वाछिंत सूचनाओं के साथ अपना आवेदन उ0प्र0 पर्यटन कार्यालय, 64 ताज रोड, आगरा में जमा कर सकते है। 
प्राप्त आवेदनों के आधार पर शासन द्वारा गठित जिलास्तरीय समिति द्वारा पात्र व्यक्ति/संस्था का चयन किया जायेगा। यह जानकारी उप निदेशक पर्यटन ने दी है।

संवाद:- दानिश उमरी 

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...