
आगरा (डीवीएनए)। परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अन्तर्गत आगरा कालेज क्रीडागन से शहीद स्मारक संजय प्लेस तक महिलाओं की दोपहिया वाहन रैली का अयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अनिल कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रर्वतन) वन्दना सिंह, यात्रीकर अधिकारी दिनेश कुमार एवं राजेश मोहन, क्षेत्राधिकारी (यातायात) हरीश चन्द्र टम्टा, कैप्टन यातायात निरीक्षक विजय कुमार, एन0सी0सी0 विंग श्रीमती शीला बहल, आर0एम0 कपूर, मनोरम बजाज व एन0सी0सी0 छात्राएँ, परिवहन विभाग के कमर्चारी एवं प्रवर्तन की यातायात पुलिस कर्मी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे।
जागरूकता अभियान में आज जन-मानस को टू-हीलर का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेषित किया गया एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पैम्पलेट वितरित किये गये तथा अपरान्ह् में बिना सीटबेल्ट व बिना हेलमेट के संचालित फोर-व्हीलर टू- व्हीलर वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
संवाद , दानिश उमरी