
महराजगंज (डीवीएनए)। यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश गुप्ता ने आज जिला पंचायत के वार्ड नंबर 26 व 27 के कई गांवों में भ्रमण कर जनसंपर्क किया और लोगों की समस्या भी जानी।
इस दौरान उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तैयार है सभी वार्डों में चुनाव लड़ेगी और इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए पूरा जोर शोर लगाकर वर्षों से काबिज इस पद पर परिवर्तन लाएंगे।
इस मौके पर रितेश ,शैलेश ,सर्वेश ,तिवारी शाह आलम, शहजाद ,राजू श्याम नारायण ,आकाश मोदनवाल मौजूद रहे।