
बुलंदशहर (डीवीएनए)। मोबाइल लूटेरे को युवती से मोबाइल लूटना मंहगा पड़ा गया, युवती ने दौड़ा कर लूटेरे को दबोचा लिया और धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।
यह मामला है बुलंदशहर में पुराने दिल्ली कानपुर नेशनल हाईवे का, जहां एक झपटमार युवक ने ड्यूटी पर जा रही युवती को निशाना बनाते हुए मोबाइल छीन लिया और युवती को ट्रक के आगे धक्का दे दिया, मगर गनीमत यह रही की युवती ट्रक के नीचे आने से बच गई। इस युवती की हिम्मत को भी दाद देनी पड़ेगी वक्त रहते ही युवती संभल गई और मोबाइल छीन कर भाग रहे युवक को दबोच लिया। फिर उसकी जमकर धुनाई की और 600 मीटर की दूरी पर बने पुलिस थाने तक आरोपी युवक को खींच कर ले गई।
यह घटना कोतवाली से महज कुछ दूरी पर सरेआम चैराहे पर घटित की गई, जिस तरीके से मीना को ट्रक के नीचे धक्का दे दिया गया वह भी एक मोबाइल के लिए यह घटना यह बताने के लिए काफी है कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।