
कासगंज (डीवीएनए)। सिढ़पुरा थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ने सर्राफा व्यवसायियों की कोहरे व कड़ाके की सर्दी में सचेत रहने की जानकारी को बुलाई बैठक।
बैठक में व्यवसाइयों को अपने प्रतिष्ठान पर सी सी टी वी लगाने व कोहरे व ठण्डे मौसम को लेकर सचेत रहने को कहा और बताया पुलिस तो रात्रि गस्त कर रही है करती रहेगी पर आप लोग भी सहयोग करें ताकि अनहोनी से बचाव रहे।
बैठक में अध्यक्ष रामसेवक वर्मा,महामंत्री कैलाश वर्मा,कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा उर्फ छोटे, राजीव वर्मा,आशीष गुप्ता, संतोष वर्मा,चंद्रभान बर्मा,रामू वर्मा, सुरेंद्र वर्मा उर्फ डब्लू,रामकिशोर वर्मा, विजय वर्मा,हरभजन वर्मा,कृपाराम सर्राफ,बसंत,नरेश,अंशुल,देश दीपक, मुकेश,अंशुल,रोविन,राजेश,संजीव, गोपाल,मूलचंद,दिलीप, गौरव शाक्य सहित सभी सर्राफा व्यवसाई मौजूद रहे।