
आगरा (डीवीएनए )आगरा कॉलेज आगरा में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समारोह आशाएँ.2021 के प्रावधान में आज चौथे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
सेमिनार कक्ष में डॉ हेमलता श्रीवास्तव डॉ शादां जाफरी, डॉ संध्या मान व डॉ अल्पना ओझा के निर्देशन में हिंदी व अंग्रेजी काव्य पाठ का आयोजन हुआ । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में हिंदी विभाग की डॉ संध्या यादव व अंग्रेजी विभाग के डॉ धनंजय सिंह रहे ।
ऑडिटोरियम कक्ष में डॉ मीना कुमारी, डॉ विनीता गुप्ता व डॉ सुनीता यादव के कुशल निर्देशन में पेंटिंग क्ले मॉडलिंग व मेंहदी की प्रतियोगिताएं आयोजित हुयीं ।
डॉ रचना सिंह व डॉ इंदु जोशी निर्णायक मंडल के सदस्य रहे ।
संगीत विभाग में डॉ विश्वकांत, डॉ दीपाली सिंह, डॉ आंश्वना सक्सेना के दिशा निर्देशन में सुगम गायन लोक गायन पाश्चात्य गायन ;समूह व एकलद्ध की प्रतियोगिताएं आयोजित हुयीं व विजेता प्रतियोगिताओं का चयन डॉ सुभाष सक्सेना व डॉ रमन सिंह धाकड़ ने किया । विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्री मुरली मनोहर तिवारीए श्री राधेलाल व डॉ शशिकान्त शर्मा ने संगत में सहयोग किया ।
सेमिनार हॉल में क्विज की प्रतियोगिता का आयोजन डॉ पूनम चाँद के निर्देशन में संपन्न हुआ व उक्त सभी कार्यक्रमों में शिवम फौजदार व सौम्या सागर ने बढ़चढ़ सहयोग किया ।
उक्त प्रतियोगिताओं में डॉ मिथलेश शुक्ला, डॉ कल्पना चतुर्वेदी, डॉ मीरा शर्मा, डॉ दिनेश, डॉ नीरा शर्मा , डॉ अंशु चौहान, डॉ अनुराग नैगी, डॉ अमरनाथ की उपस्थिति रही ।
संवाद , दानिश उमरी