
मुरादाबाद (डीवीएनए)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है। यह हादसा मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर हुआ बताया जा रहा है। कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है। थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर पुलिया पर सुबह एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है जिसमें 7 लोगों की मौत हुई है और 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है।