
आगरा (डीवीएनए) मुख्यमंत्री द्वारा राजकीय निरीक्षण भवन, गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत (शहरी) के 03 लाख 42 हजार 322 लाभार्थियों के बैंक खाते में वनक्लिक के माध्यम से रू0 2409 करोड़ की धनराशि का ऑनलाइन हस्तान्तरण किया गया।
मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी, मथुरा, गाजियाबाद, अयोध्या एवं सहारनपुर के 02-02 लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया गया। जिसमें जनपद आगरा के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 6028 लाभार्थियों को कुल 46.63 करोड़ धनराशि भी हस्तान्तरित की गयी। इसमें से 28 लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में प्रत्येक लाभार्थी को रू0 50 हजार एवं 1649 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त के रूप में प्रत्येक लाभार्थी को रू0 डेढ़ लाख तथा 4351 लाभार्थियों को तृतीय किश्त के रूप में प्रत्येक लाभार्थी को रू0 50 हजार आनलाइन हस्तान्तरण किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं लाभार्थियों द्वारा मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना गया।
राज्यमंत्री समाज कल्याण डा0 जी0एस0 धर्मेंश, सांसद प्रो0एस0पी0 सिंह बघेल एवं राजकुमार चाहर, महापौर नवीन जैन तथा विधायकगण रामप्रताप सिंह चौहान, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, श्रीमती हेमलता दिवाकर व श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से कुल 15 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के आवास की चाभी एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रभु एन0 सिंह, नगर आयुक्त निखिल टीकाराम, मुख्य विकास अधिकारी जे0 रीभा एवं पी0ओ0 मुनीशराज स्वरूप सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
संवाद , दानिश उमरी