एकमुश्त समाधान योजना में 31 जनवरी तक - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

एकमुश्त समाधान योजना में 31 जनवरी तक

कासगंज(डीवीएनए ): अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल कासगंज सन्दीप अग्रवाल द्वारा सूचित किया गया है कि उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 द्वारा वाणिज्य-एलएमवी-2, निजी संस्थान-एलएमवी-4ब एवं औद्योगिक श्रेणी-एलएमवी-6 श्रेणियों के समस्त उपभोक्ताओं के लिये 30 नवम्बर 2020 तक के बकाये पर अधिभार में 100 प्रतिशत छूट की योजना-कोविड 19 एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई है। यह योजना 31 जनवरी 2021 तक लागू है।
उपभोक्ता गण योजना के तहत सम्बन्धित खण्ड/उपखण्ड कार्यालय तथा सीएससी केन्द्र के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। उपभोक्ता स्वयं भी वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डाॅट यूपी एनर्जी डाॅट इन पर पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं। पंजीकरण के समय उपभोक्ता को नवम्बर 20 तक के विद्युत बिल में प्रदर्शित मूल राशि का 30 प्रतिशत एवं 30 नवम्बर के उपरांत समस्त वर्तमान देय के साथ जमा कर पंजीकरण कराना होगा। अवशेष राशि 28 फरवरी 2021 तक जमा करनी होगी। स्थायी रूप से विच्छेदित बकायेदार तथा विवादित एवं विभिन्न न्यायालयों में लम्बित प्रकरण में भी कुछ शर्तों के साथ योजना का लाभ ले सकते हैं।
संवाद , नूरुल इस्लाम

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...