
महराजगंज (डीवीएनए)। सिन्दुरिया थानाक्षेत्र के नरायनपुर नहर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति देख पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा, पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा और तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अदद 315 बोर का तमंचा तथा एक अदद कारतूस बरामद किया गया, पूछताछ पर उसने अपना नाम दिनेश राय पुत्र शिवनाथ, उम्र 28 वर्ष, निवासी कठिया मठिया थाना कंगली,जिला पूर्वी चंपारण (बिहार ) बताया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त के पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक अदद कारतूस बरामद किया गया है, अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0 सं0 01/21अंतर्गत धारा 3/25आर्म एक्ट दर्ज किया गया।