
आगरा (डीवीएनए) भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति एवं प्रतिष्ठा में दिनांक 30 जनवरी 2021 को पूर्वाह्न 11 बजे कलक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी के कक्ष में 2 मिनट का मौन धारण किया जायेगा। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (प्रो0) ने देते हुए समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से दिनांक 30 जनवरी 2021 को पूर्वाह्न 10ः45 बजे कलक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी के कक्ष में मास्क लगाकर उपस्थित होने की अपेक्षा की है।
अपर जिलाधिकारी (प्रो0) ने बताया कि जनपद के समस्त शासकीय विद्यालयों/शिक्षण संस्थानों वाणिज्यिक एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों आदि में दिनांक 30 जनवरी 2021 को पूर्वाह्न 11 बजे 2 मिनट का मौन धारण किया जायेगा।
संवाद , दानिश उमरी