
लखनऊ (डीवीएनए)। मथुरा के थाना बलदेव इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर आज तड़के नोएडा से आगरा की तरफ रही मैक्स पिकअप धुंध में डिवाइडर में टकरा कर सड़क पर पलट गई, इसके बाद पीछे आ रही तीन स्लीपर बस एक दूसरे से टकराती चली गईं, इस हादसे में एक की मौत हो गयी वही 19 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायलों में 2 की हालत गम्भीर है।
यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा से आगरा की ओर अमरूद लेकर जा रही मैक्स पिकअप थाना बलदेव क्षेत्र में माइल स्टोन 135 के समीप कोहरे की धुंध में डिवाइडर से टकरा जाने से सड़क पर पलट गई, जिससे उसमें भरे अमरूद भी सड़क पर बिखर गए। इसके बाद उसके पीछे आ रही तीन स्लीपर बस एक-दूसरे से टकराती चली गईं। जिससे उनमें सवार मुरैना निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गयी वही 15 से 19 लोग घायल हो गए।
धुंध में वाहनों के टकराने पर उनमें सवार लोग जान बचाने को चीख-पुकार मचाते हुए बाहर निकल कर किनारे आकर खड़े हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और सड़क पर आड़े-तिरछे खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया गया.
संवाद राकेश पाण्डेय