
मुरादाबाद (डीवीएनए)। नन्हें पुत्र स्व0 बाबूराम निवासी ग्राम पैपटपुरा थाना मूंढापाण्डे मुरादाबाद ने साप्ताहिक बाजार मे मंन्दिर के सामने दुकान लगाने को लेकर वादी के भाई व भतिजे के साथ गाली गलोच कर हमलावर होकर मारपीट करना जिससे वादी के भाई का बेहोश होकर गिर जाने के सम्बन्ध में थाना मूंढापाण्डे पर तहरीर दी, जिसके सम्बन्ध में थाना मूंढापाण्डे पर मु0अ0सं0 22/21 धारा 308, 352, 325, 504 भादवि पंजीकृत किया गया ।
उक्त के क्रम में आज मुख्य आरक्षी जयवीर सिंह द्वारा अभियुक्त 1.कृपाल, 2.बिजेन्द्र पुत्रगण मोहन निवासीगण पैपटपुरा थाना मूंढापाण्डे को गिरफ्तार किया गया।