
महराजगंज (डीवीएनए)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में तथा क्षेत्राधिकारी फरेन्दा के कुशल प्रवेक्षण में दिनांक 23.01.2021 को मु0अ0सं0 22 2021 धारा 3 25 आर्म्स एक्ट मे व सम्बन्धित मु0अ0सं0 190 20 धारा 3(1) यू0पी0गैगेस्टर एक्ट मे 15000-रु का वांछित इनामिया अभियुक्त कतवारु पुत्र लक्ष्मण उम्र 30 वर्ष नि0पुरन्दरपुर टोला सोमनजोत थाना बृजमनगजं जनपद महराजगंज इनामिया अभियुक्त कतवारु पुत्र लक्ष्मण उम्र 30 वर्ष नि0पुरन्दरपुर टोला सोमनजोत थाना बृजमनगजं को बन्देईया बन्धा लोधपुर जाने वाले सड़क के पास से गिरफ्तार किया।उसके पास से बरामदगी में 01 अदद नाजायज कट्टा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस मु0अ0सं0 22 21 धारा 3 25 आर्म्स एक्ट गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह, हे0का0अश्वनी मौर्या, का0कुलदीप कुमार, का0आदित्य यादव,का0अजय कुमार रहें।
Digital Varta News Agency