14 सूत्रीय मांगों को लेकर लियाफी ने दिए ज्ञापन - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

14 सूत्रीय मांगों को लेकर लियाफी ने दिए ज्ञापन

आगरा। (डीवीएनए)लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (लियाफी ) केंद्रीय कार्यकारिणी के आवाहन पर दिशा निर्देशानुसार आगरा मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक की अनुपस्थिति में प्रबंधक विक्रय आगरा मंडल मनोज धवन एवं नगर शाखा प्रथम के प्रबंधक को एजेंट प्रोफेशनल प्रोटक्शन डे के उपलक्ष में एक ज्ञापन दिया गया है और लियाफी संगठन और उनकी मांगों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत उत्तर मध्य क्षेत्र के लियाफी उपाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ मंडल प्रबंधक आगरा के अनुपस्थिति में प्रबंधक विक्रय आगरा मंडल मनोज धवन से मिला और अभिकर्ता एवं बीमा ग्राहकों के हितों के संदर्भ में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम के चेयरमैन एम आर कुमार को संबोधित ज्ञापन सौपा,
धवन जी ने अभिकर्ता बंधुओं को उनकी मांगों को लेकर आश्वस्त किया कि उनका संदेश चेयरमैन महोदय तक ज्ञापन के रूप में पहुंचा दिया जाएगा तत्पश्चात वह प्रति मंडल नगर शाखा प्रथम आगरा पहुंच कर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अमित गुप्ता को भी चेयरमैन को संबोधित ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने वालों में जोनल वाइस प्रेसिडेंट अनिल कुमार शर्मा के साथ उपेंद्र उपाध्याय बाबा रामअवतार राठौर अजय कुमार जैन संतोष उपाध्याय राजकुमार शर्मा सुनील जैन सुचिता जैन राजेंद्र कुमार शर्मा मुकेश शर्मा आदि उपस्थित थे,
संवाद , दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...