
कन्नौज डीवीएनए। गुरसहायगंज में आधार कार्ड बनवाने गई छात्रा लापता हो गई।
देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने छात्रा की खोजबीन की। लेकिन छात्रा का कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने एसपी से पुत्री को खोजकर वापस लाने की गुहार लगाई है।
तालग्राम थाना क्षेत्र के ददौरा गांव निवासी वीरेंद्र ने एसपी प्रशांत वर्मा को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री मधु कक्षा 11 की छात्रा है। वह 24 दिसम्बर को गुरसहायगंज बना आधार कार्ड लेने गई थी।
लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। उसका मोबाइल नंबर भी बंद जा रहा है। बताया कि रिश्तेदारी व अन्य जगहों पर उसकी खोज की। लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने बेटी के साथ अनहोनी होने की भी आशंका जताई है।
बताया कि 20 दिसम्बर को आधार कार्ड बनवाने के लिए रुपए जमा करने गई थी.24 दिसम्बर को आधार कार्ड लेने गई थी। दोपहर दो बजे तक उससे बात होती रही। लेकिन फिर उसका फोन बंद हो गया।
संवाद राकेश पाण्डेय
Digital Varta News Agency