रेलवे स्टेशन में जान और शान से फहरेगा 105 फिट का तिरंगा, झंडे में खर्च होगें 25 लाख - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

रेलवे स्टेशन में जान और शान से फहरेगा 105 फिट का तिरंगा, झंडे में खर्च होगें 25 लाख

बांदा डीवीएनए। रेलवे में लहर-लहर लहरायेगा105फिट का तिरंगा।जोश भरेगा मेरी जान तिरंगा है, मेरी शान तिरंगा है।

दरअसल यात्रियों और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां रेलवे स्टेशन का लुक बदला जा रहा है। बाहरी परिसर में 105 फीट ऊंचा तिरंगा लहराएगा। इसके लिए प्लेटफार्म का निर्माण शुरू हो गया है। मुख्य गेट पर प्राचीन किला, मंदिर और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और महापुरुषों के चित्र बनाए जाएंगे।

रेलवे ने इसके लिए 1.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए है। स्टेशन प्रबंधक केके कुशवाहा ने बताया कि रेलवे ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बुंदेलखंड के चित्रकूट, बांदा, महोबा, ललितपुर सहित खजुराहो, छतरपुर, दतिया, मुरैना, भिंड, शेयोपुर कलां, टीकमगढ़, हरपालपुर स्टेशनों को आकर्षक बनाने के निर्देश दिए हैं।

मुंबई की कार्यदायी संस्था ने बांदा में तिरंगे झंडे का प्लेटफार्म निर्माण शुरू कर दिया है। प्रबंधक ने बताया कि प्रयास है कि 26 जनवरी को झंडा रोहण के साथ इसका उद्घाटन हो। वाणिज्य निरीक्षक संजय का कहना है कि झंडे के काम में लगभग 25 लाख रुपये खर्च आएगा।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...