
सहारनपुर (डीवीएनए)। सहारनपुर के बेहट क्षेत्र के कस्बा मे एसडीएम ने सड़क पर स्टंट कर रहे युवकों की उठक बैठक लगवाई, यह कस्बे की सड़को पर तेज गति से बाइक चला कर स्टंट दिखा रहे थे।
एसडीएम बेहट दीप्ति देव सिंह ने स्टंट करने वाले दो युवको से कान पकड़वाकर कर उठक बैठक करां सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया, बेहट क्षेत्र में इस तरह की पहली कार्यवाही से अन्य वाहन चालकों में भी हड़कंप मच गया है।