अलाव न जलने पर SDM ने EO को लगाई फटकार, कागजों में नही चौराहों पर जले अलाव - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

अलाव न जलने पर SDM ने EO को लगाई फटकार, कागजों में नही चौराहों पर जले अलाव

सिसवा बाजार-महाराजगंज (डीवीएनए)। कड़ाके की ठंड को देखते में स्थियों का जायजा लेने बीती रात सिसवा पहुँचे निचलौल एसडीएम जहाँ 5 लोगो को रेन बसेरा भेजवाया वही अलाव न जलता देख अधिशासी अधिकारी को फटकार भी लगायी।
बताते चले कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए बीती रात निचलौल एसडीएम राम सजीवन मौर्य स्थियों का जायजा लेने सिसवा पहुँचे और पूरे नगर के अत्यधिक चौराहों पर देखा कि कही भी अलाव नही जल रहा है, घूमते हुए रेलवे स्टेशन पहुँचे, वहा 5 लोग बाहर ही सोये हुए थे, स्थियों को देख एसडीएम नगर की व्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल अधिशासी को फोन लगायी, कुछ देर बाद अधिशासी अधिकारी रामदुलारे यादव पहुँचे, इस के बाद नगर में अलाव न जलने को लेकर फटकार लगाते हुए कहा कि सिर्फ कागजों में अलाव नही जलना चाहिए, हर उन स्थानों पर अलाव जलवाया जाए जहाँ जहाँ जरूरत है, इसके साथ ही वहाँ मौजूद 5 लोगों को खुद ही रेन बसेरा लेकर पहुँचे।
एसडीएम ने साफ कहा कि कोई भी बाहर न सोये, उन्हें रेन बसेरे में भेजा जाए।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...