अवैध खनन वालो की फायरिंग से दहशत,एक को मरा समझ MP की सीमा मे फेंका - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

अवैध खनन वालो की फायरिंग से दहशत,एक को मरा समझ MP की सीमा मे फेंका

बांद (डीवीएनए)। अवैध खनन करनें बालों के हौसले बुलंद हैं और थाना पुलिस की नजर अंदाजी कायम हैं। मामला जो उदाहरण स्वरूप हम बता रहे हैं वह कम लोमहर्षक नहीं हैं।नदी के किनारे सब्जी की खेती की रखवाली कर रहें किसान को बालू का अवैध खनन करनें वाले ट्रैक्टर चालक मारपीट कर उठा ले गये। आरोप है की तीन राउंड फायरिंग भी की, जिससे दहशत फैल गई। मध्यप्रदेश के छतरपुर सीमा पर मरा समझ पानी में फेंक गये।स्थानीय मजदूरों नें बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी मिलने पर परिवारी जनों नें थाना जाकर मुकदमा दर्ज करवाया।
मिली जानकारी के मुताबिक गिरवां थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी 45 वर्षीय खिल्लू ने नदी किनारे सब्जी की खेती की है। रात वह खेत की रखवाली कर रहा था। खिल्लू का आरोप है कि रात में कुछ लोग मौरंग लदे ट्रैक्टर निकाल रहे थे। सब्जी की खेती बर्बाद होते देख उसने विरोध किया तो मारपीट की गई। तीन राउंड फायरिग की गई। छतरपुर के गौरिहार के मवई घाट निवासी मनीष पटेल और बड़नपुर के भूरा उसको मारपीट कर अपने साथ ले गए। भतीजे रामनरेश ने गुरुवार देर शाम गिरवां थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि उसके चाचा को बेरहमी से पीटने के बाद मरा समझ कर छतरपुर की सीमा में पानी में फेंक दिया गया। कुछ मजदूरों ने बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने के बाद वह लोग पहुंचे।
थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। फायरिग की बात सामने नहीं आई है।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...