
सिसवा बाजार-महराजगंज (डीवीएनए) ।स्थानीय उपनगर स्थित उपडांकघर की कार्यशैली को लेकर बड़े बाबू के खिलाफ सभासद व एमएलसी प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा ने मोर्चा खोल दिया है, बड़े बाबू की कार्यशैली पर आए दिन जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसकी शिकायत समाजसेवी राजन विश्वकर्मा ने डाक निरीक्षक महराजगंज की लिखे पत्र में की।
सभासद राजन विश्वकर्मा ने अपने लिखित शिकायती पत्र में कहा है कि नए आधार कार्ड बनवाने को लेकर क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में आधार मसीन खराब है इस बात को कहकर परेशान किया जा रहा है, जिससे लोगो में काफी रोश ब्याप्त है।