कानपुर। डीवीएनए
एक महिला अपने प्रेमी को पाने के लिए नरमुंडों की पूजा करके तंत्र साधना करने लगती है।
मामला कानपुर का है।
पुलिस के अनुसार महिला गीता देवी को अरेस्ट किया जिसने अपने प्रेमी अशोक को पाने के लिए एक नहीं, एक साथ चार-चार नरमुंडों की कई सालों से तंत्र साधना कर रही थी लेकिन जब इस तंत्र-मंत्र से कोई हल नहीं मिला तो उसने रविवार की रात को चारों नरमुंडों को अपने घर के बाहर कूड़े में फेंक दिया।
सोमवार को जब लोगों ने एक साथ चार-चार नरमुंडों को पड़े देखा तो चारों तरफ दहशत फ़ैल गई। कानपुर में कुछ दिन पहले ही घाटमपुर में एक नाबालिग बच्ची की हत्या करके उसका कलेजा निकलवाकर कर खाने की घटना हो चुकी थी।