
मुरादाबाद। डीवीएनए
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में दो अधिवकाओं सहित 4 लोगों के खिलाफ तहसीलदार ने दर्ज कराया मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला।
खनन के मामले में सीज़ की गई ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाने को लेकर मंगलवार को अधिवक्ता योगेंद्र यादव ने तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। इसी मामले में तहसीलदार ने भी कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि उनके द्वारा अवैध रूप से खनन कर रही ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया था और उसे तहसील परिसर में खड़ा किया गया था।
तहसीलदार का आरोप है कि ट्रैक्टर स्वामी नाम पता अज्ञात अधिवक्ता योगेंद्र यादव, व मुजाहिद हुसैन तथा मुंशी मोहन,ने बुधवार को उक्त ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ने को लेकर मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया और उनके साथ मौजूद होमगार्ड के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ा ले गए।
तहसीलदार का कहना था कि उक्त सभी ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की है।कोतवाली पुलिस ने इस शिकायत पर चारों के विरुद्ध गाली गलौच करने व सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने की धारा में मामला दर्ज किया है।
Digital Varta News Agency