
मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए)। कबूतर पकड़ने का प्रयास करते हुए युवक छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में लाया गया जंहा से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया।
बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर निवासी प्रदीप कुमार 20 पुत्र ज्ञानसिंह सोमवार को अपने घर की छत पर चढ़कर कबूतर पकड़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान वह अपने घर की छत से नीचे गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा चिकित्सकों ने उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर होने की आशंका जताते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया।
यामीन विकट