बदायूं । डीवीएनए
एक युवती मनचले की शिकायत कर के वापस अपने घर जा रही थी। इसी बीच युवती पर तेजाब से हमला कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मामला युपी के बदायूं जिले का है। जानकारी के अनुसार मुजरिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को गांव का दूसरे समुदाय का युवक काफी समय से उसका पीछा कर रहा है। उसे परेशान करता है। उसने और उसके परिवार वालों ने युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। बुधवार दोपहर वह उसकी शिकायत करने एसएसपी कार्यालय आई।
मुजरिया में बस से उतरी और वहां से पैदल घर की ओर जा रही थी। छात्रा के मुताबिक तभी युवक बाइक लेकर पहुंच गया और उसे पकड़ लिया। विरोध करने पर उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया।
इंस्पेक्टर मुजरिया जयभगवान सिंह ने बताया कि लड़की ने तेजाब फेंकने की बात बताई है। उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।