
बांदा डीवीएनए। 27 दिसंबर को जिले में हुए अग्निकांड में एक मां और उनके तीन बच्चों की मौत को लोग भूला भी नहीं पाए थे कि आज नरैनी क्षेत्र में फिर एक अग्निकांड में दिव्यांग किसान की जिंदा जलकर मौत हो गई।
दरअसल, रात में रोशनी को रखे गए दीपक की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। वहां सो रहे दिव्यांग वृद्ध किसान की जलकर मौत हो गई। मामला नरैनी क्षेत्र के पोंगरी गांव का है। वहां रहने वाले बौरा (54) पुत्र राम प्रताप बेलौहा बीती शाम खाना खाकर घर में सो सो रहा था।जलते दीपक से घर में आग लग गई। गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। पुलिस को सूचना दी।
किसी तरह वृद्ध को झुलसी हुई हालत में बाहर निकाला। कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। मृतक के भतीजे हिमांशु ने बताया की उसके चाचा मूक-बधिर थे। उप जिलाधिकारी वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों और मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि मानवीय भूल से आग लगी है। कोतवाली प्रभारी इंद्र देव ने बताया कि आग लगने का कारण हादसा है।
संवाद विनोद मिश्रा