
मथुरा(डीवीएनए)। ब्रज क्षेत्र के उधोगपति बड़े कारोबारी प्रमुख समाजसेवी तथा स्वीटी सुपारी के मालिक सुरेश चंद्र अग्रवाल का निधन बीती रात निधन हो गया है। उन्होंने कई वर्षों पहले मथुरा से स्वीटी सुपारी का व्यवसाय शुरू किया था। देशभर में विख्यात है। जिसमें स्वीटी भुनी सुपारी ,सादा सुपारी, स्वीटी सुपारी गुलाब, स्वीटी सुपारी इलाइची शामिल हैं। जब सुपारी किनबात होगी तो वहाँ स्वीटी सुपारी का नाम ज़रूर आएगा। सुरेश जी एक व्यापारी के साथ एक अच्छे समाजसेवी और नेक दिल इंसान भी थे। उनके निधन से ब्रज में शोक की लहर व्याप्त है।
संवाद, दानिश उमरी