धरने पर बैठे बीएड के छात्र, स्काॅलरशिप फार्म पर आ रही दिक्क्त - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

धरने पर बैठे बीएड के छात्र, स्काॅलरशिप फार्म पर आ रही दिक्क्त

महराजगंज-फरेंदा (डीवीएन)। बीएड छात्र एवं छात्राओ ने लाल बहादुर शास्त्री मारक पीजी कॉलेज में आज धरना पर बैठ गये, छात्रों से हुई बातचीत में पता चला स्कॉलरशिप भरे जाने में सब्जेक्ट को लेकर आ रही है दिक्कत जिसको लेकर बीएड के छात्रों ने वहां के प्रिंसिपल व अध्यापकों से इसके लिए वार्ता किए की इसमें सुधार किया जाए जिससे स्कॉलरशिप भरने में हम लोगों को आसानी हो।
उनका कहना है कि स्कूलों से हर बार 2 दिन 3 दिन का आश्वासन ही कई दिनों से मिल रहा है लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई भी सुधार विद्यालय द्वारा नहीं किया जा रहा है जिसमें स्कॉलरशिप भरने की अंतिम तारीख नजदीक आती जा रही है, जब तक सब्जेक्ट ऑनलाइन प्रक्रिया में शो नहीं करेगा तब तक स्कॉलरशिप फॉर्म पूर्ण रूप से फिलअप नहीं हो पाएगा, इसी वजह से आज बीएड के छात्रों ने एलबीएस डिग्री कॉलेज पर धरना दिया है।
उनका कहना है कि हमें यहां के प्रिंसिपल और अध्यापकों से आश्वासन चाहिए कि स्कॉलरशिप की लास्ट डेट से पहले फॉर्म भरने में जो कठिनाइयां उपलब्ध हो रही हैं उसे विद्यालय द्वारा सही कर दिया जाए जिससे हमें स्कॉलरशिप भरने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...