किसान सभा कार्यकर्ताओ ने किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को को दी श्रद्धांजलि - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

किसान सभा कार्यकर्ताओ ने किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को को दी श्रद्धांजलि

मुरादाबाद । डीवीएनए

किसान आंदोलन में हुई 30 किसानों की मौत पर किसान सभा ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए आंदोलन में मारे गए किसानों को श्रद्धंजलि अर्पित कर केंद्र सरकार को खरी खोटी सुनाई हैं।

रविवार को किसान सभा के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने ब्लाक परिसर में पंहुच एक बैठक का आयोजन कर किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रदधांजलि अर्पित करते हुए केंद्र सरकार को जम कर कोसा है। वक्ताओं ने कहा कि भीषण ठंड में किसान साथी दिल्ली बॉर्डर पर रात दिन अपने हक की लड़ाई को लेकर डटे हुए हैं लेकिन सरकार के कानो पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

वक्ताओं ने कहा कि किसानों का जबरन भला क्यों किया जा रहा है केवल इसलिए कि कारपोरेट घरानों को किसानों को ज़मीनों पर कब्ज़ा कराया जा सके। लेकिन सरकार इस बात को भूल गई है कि किसान अब पीछे नहीं हटेंगे सरकार को तीनों काले कानून वापस लेने ही होंगे।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आंदोलन में मारे गए किसानों कि आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।बैठक में कामरेड रामपाल सिंह, कामरेड करन सिंह, डॉक्टर सईद अहमद सिद्दीकी, कामरेड इब्राहीम,हाजी कल्लू,भारत सिंह, त्रिमल सिंह,सलीम खान आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


संवाद, यामीन विकट

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...