
प्रयागराज (डीवीएनए)। ब्लाक मऊआइमा थाना सोरांव अन्तर्गत ग्राम सराय दीना में सुरेन्द्र पासी(टिडू) और उनकी मां धर्मो देवी की बीती रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मामला जमीनी प्रकरण से जुड़ा हुआ है पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा हो जाएगा।
संवाद राकेश पाण्डेय