अमरोहा । डीवीएनए
अमरोहा जिले में किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए सपाइयों के कलेक्ट्रेट जाने की जानकारी लगते ही सपा नेताओं के घर के पास पुलिस तैनात कर दी गई है।
अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र में सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री कमाल अख्तर के आवास के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस की रणनीति सपाइयों को घर में नजरबंद करने की है।
अधिकारियों को निर्देश मिला है कि किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े लोग जिला मुख्यालय पर आयोजित आंदोलन में शिरकत न करने पाएं।