मुरादाबाद। डीवीएनए
दहेज़ में 5 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मौत के घाट उतार दिए जाने का आरोप लगाते हुए विवाहिता के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की जिसपर कोतवाली पुलिस ने विवाहिता के पति सहित 5 लोगों पर दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
मुरादाबाद के थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा निवासी सर्वेश पुत्र बशेश्वर दयाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसने अपनी पुत्री निकिता की शादी 25 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भायपुर निवासी गौरव पुत्र पवन कुमार के साथ की थी। आरोप है कि शादी में मील दहेज़ से निकिता के ससुराल वाले खुश नही थे और वह उससे 5 लाख रुपये की नकदी की मांग ये कहते हुए कर रहे थे कि वह तेरे पति को कोई कारोबार कराएंगे।
आरोप है कि निकिता का पति गौरव , ससुर पवन कुमार, सास ब्रज देवी, देवर सत्यम, व सुरेंद्र बाला पत्नी सुखलाल आएदिन उसकी पुत्री पर पैसा लाने का दबाव बनाते हुए उसे प्रताड़ित किया करते थे।
पीड़ित पिता का कहना था कि उसने जब अपनी पुत्री की शादी की थी तब उसका दामाद प्राइवेट कंपनी में नोकरी करता था लेकिन बाद में वह कभी काम पर नही गया आरोप है कि उक्त ससुराल वालों ने झूठ बोलकर उसकी शादी की थी शिकायत में ये भी कहा गया है कि शादी में दी गयी एल ई डी को भी निकिता के देवर सत्यम ने तोड़ दिया था।
इसी के चलते 20 नवंबर को उसके दामाद ने फोन करके निकिता की तबियत खराब होने की बात कही। पिता का कहना है कि उसने कहा कि उसे प्राइवेट अस्पताल लेकर चलो में आता हूं लेकिन उक्त लोगों ने साक्ष्यों को मिटा कर उसे उत्तराखंड के जसपुर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया और जब वंहा पंहुचा तो बताया गया कि उसकी मौत हो गई है ।
पीड़ित पिता का आरोप है कि उक्त लोगों ने प्लानिंग कर उसकी हत्या की है। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उक्त लोगों के विरुद्ध दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Digital Varta News Agency