फिरौती न मिलने पर बच्चे की कर दी हत्या - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

फिरौती न मिलने पर बच्चे की कर दी हत्या

महराजगंज। डीवीएनए

अपहृत बालक का शव गांव के पास खेत में दफन मिला। आरोप है कि पट्टीदार और रिश्ते में चाचा लगने वाले किशोर ने बच्चे का अपहरण करके 50 लाख की फिरौती मांगी थी।
मामला महराजगंज कोतवाली थाना इलाके के बांसपार गांव के टोला भुलनापुर का है।

रकम नहीं मिलने पर बच्चे की हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर शनिवार की रात करीब 8.30 बजे शव को बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र बांसपार गांव के टोला भुलनापुर निवासी छह वर्षीय पीयूष का अपहरण बीते नौ दिसंबर को हुआ था।


इस मामले में पीयूष के पिता कृष्णा गुप्ता की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर अपहरण का केस दर्ज कराया गया था। शनिवार की सुबह पुलिस टीम ने पीयूष के चाचा लगने वाले (पट्टीदार) किशोर को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।


दिनभर वह पुलिस को छकाता रहा। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू की तो सच्चाई सामने आई। आरोपी को साथ लेकर पुलिस मौके पर पहुंची तो सन्न रह गई। बांसपार गांव के सिवान से खेत में पीयूष का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...