मुरादाबाद। डीवीएनए
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में 16 दिन पूर्व रहस्यमय ढंग से गायब हुए युवक के साथियों ने युवक की गुमशुदगी की ठीक ढंग से जांच कराए जाने की मांग पुलिस क्षेत्राधिकारी से करते हुए खुद को निर्दाेष बताया है।
थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम हुजरा मिलक निवासी राजकुमार पुत्र रमेश सिंह व मोनू पुत्र वीर सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अनूप यादव को तहरीर देकर कहा है कि बीती 2 दिसंबर को गांव का ही नितिन कुमार उन दोनों को तथा अपने सगे भाई विजेंदर को ये कहकर अपने साथ ग्राम करन पुर लेकर गया था कि उसे अपनी बाइक की आर सी लेकर आनी है।
बताया गया है कि उन लोगों ने बाइक एजेंसी से आर सी ली और रास्ते मे एक दुकान पर रुक कर वंहा पकोड़ी खाने लगे इसी दौरान नितिन वंहा से समोसे लाने की बात कहकर कंही चला गया और वापस नही आया। काफी देर तक प्रतीक्षा करने के बाद वह तीनो घर वापस आ गए।
शिकायत में कहा गया है कि नितिन के घरवालों ने उनके खिलाफ नितिन को गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया है जबकि नितिन का भाई भी इस दौरान उनके साथ ही रहा है। पीड़ितों का कहना था कि उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए ।
Digital Varta News Agency