अब घर बैठे करें एफआईआर, नहीं जाना पड़ेगा थाने - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

अब घर बैठे करें एफआईआर, नहीं जाना पड़ेगा थाने

आगरा। (डीवीएनए) उत्तर प्रदेश पुलिस की नई पहल के चलते जारी की गई। यूपी बेबसाइट और  यूपीकॉप एप  के माध्यम से अब आप घर बैठे ही अपनी एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। जिससे आपको थाने में जाने की ज़रुरत नहीं होगी ।

इस सुविधा का लाभ आप अपने मोबाईल पर ही ले सकते हैं। बताते चलें कि पिछले कुछ महीनों में अब तक 110 ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की गई हैं। जिसमें हरीपर्वत, शाहगंज, न्यू  आगरा शामिल है। इस बारे में और जानकारी देते हुए एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि ऑनलाइन एफआईआर लखनऊ में दर्ज होती हैं।

उसके बाद जिलास्तर से संबंधित थानों को भेज दी जाती है। फिर विवेचना के आधार पर कार्यवाही की जाती है। इसमें एफआईआर करना बहुत आसान है। आप सबसे पहले  बेबसाइट और एप्प को लॉगिन करें उसके बाद एफआईआर के विकल्प को चुने पूरी घटना की जानकारी दर्ज करें । फिर प्रिंट ले सकते हैं । 
संवाद:- दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...