
सन्तकबीरनगर (डीवीएनए)। शहर कोतवाली क्षेत्र के मगहर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाईन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से 28 वर्षीय माँ व दो साल की मासूम की दर्दनाक मौत हो गयी,हादसे के दौरान जिस किसी ने भी यह मन्जर देखा उसकी आँखें नम हो गई। जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर कठार गाव की रहने वाली है माँ बेटी। मृतक महिला की पहचान रिंकू यादव पत्नी नित्यानंद यादव के रूप में हुई है।
Digital Varta News Agency