गायों का कत्लेआम करती थी किसान विरोधी कांग्रेस की सरकार: उर्जा मंत्री - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

गायों का कत्लेआम करती थी किसान विरोधी कांग्रेस की सरकार: उर्जा मंत्री

लखनऊ (डीवीएनए)। मथुरा प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा वृंदावन नगर निगम के वार्ड नंबर 59 में बनने वाले पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण दौरान विकास कार्यों में कोई लापरवाही न बरतने एवं निर्धारित समय में मानक के अनुरूप कार्य पूरा किए जाने के सख्त निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस किसान विरोधी है कांग्रेस ने सत्ता में रहकर किसानों के हित के लिए कोई कार्य नहीं किया और सत्ता के बाहर रहकर किसानों को बरगलाने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि यह जो कानून है यह किसानों के हित के लिए है केंद्र सरकार लगातार किसानों से बातचीत कर रही है और किसानों को समझाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि मेरी किसानों से अपील है कि वह आगे आएं और कृषि मंत्री जी से बात करें । केंद्र सरकार उनकी सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए तैयार है ।गौ संवर्धन एव गौशालाओं के बारे में पूछे जाने पर उर्जा मंत्री का कहना है कि प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को गौशालाओं का संचालन ठीक से करने एव गायों का रखरखाव ठीक से करने के कड़े निर्देश दिए गये है।
उन्होंने कहा कि गौ सेवा और गौ संवर्धन सरकार की प्राथमिकता है । ऊर्जा मंत्री ने प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेश गायों की बात न करें तो अच्छा है यह वही कांग्रेस है जो गायों का कत्लेआम करवाती दी थी और राम के अस्तित्व को नकार की थी, काग्रेस पहले तय तो कि गाय को मानते है कि नही और राम को मानते हैं कि नही।
संवाद राकेश पाण्डेय

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...