
फिरोजाबाद (डीवीएनए)। फिरोजाबाद के थाना रामगढ इलाके में दो नावलिंग बालिकाओं के साथ पड़ोसी युबक की अश्लील हरकत करने वालो को पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर केश दर्ज कर लिया है।
यह घटना थाना रामगढ इलाके की है जहा दो नावालिग बालिका घर के बाहर खेल रही थी, इसी दौरान रामू नामक पड़ोसी 6 साल और 8 साल की बालिकाओं को बहला फुसला कर ले गया ,ओर आरोपी युबक की हैवानियत देख लोग सन्न रह गए, आरोप है आरोपी को दोनों बालिकाओं को निर्वस्त्र कर चुका था. बच्चियो की चीखपुकार होने से आरोपी मोके से फरार हो गया ,पीड़ित परिवार ने थाना रामगढ में आरोपी रामू के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है ,पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
संवाद राकेश पाण्डेय