
गोरखपुर डीवीएनए । कहते हैं गुरू ईश्वर का रूप होते है लेकिन यहां तो गुरू ने अपनी शिष्या के साथ जो किया रूह कांप उठेगी, होमवर्क न करना मासूम को मंगहा पड़ गया, आरोप है कि टीचर ने उसे जला दिया।
बताया जाता है गोरखपुर में कोतवाली थाना इलाके से एक 16 वर्षीय टीचर जो खुद कक्षा 10वीं का छात्रा है और टयूशन भी पढ़ाती है, पुलिस के अनुसार मियां बाजार निवासी एक महिला मुन्नी देवी ने डायल100 पर सूचना दिया कि ट्यूशन पढ़ने वाली उनकी 7 वर्ष की लड़की अंशिका को उसकी ट्यूशन टीचर नैंसी ने जला दिया है।
मामला फिलहाल कोतवाली पुलिस के पास पहुँचा है जिसमें कार्यवाही की जा रही है।