मलिन बस्ती में चलाया गया मिशन शक्ति जागरूकता मिशन - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

मलिन बस्ती में चलाया गया मिशन शक्ति जागरूकता मिशन

औरैया (डीवीएनए )। मिशन शक्ति अभियान की कार्य योजना के अन्तर्गत जनपद औरैया के कस्बा दिबियापुर की मलिन बस्ती में मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मोहल्ला भठ्ठा बस्ती,कस्बा दिबियापुर में पुलिस विभाग, महिला कल्याण विभाग द्वारा सम्मिलित रूप से अभियान चलाया गया । महिला कल्याण विभाग से जिला समन्वयक अक्षय कुमार, पुलिस विभाग से म0उ0नि0 निशा चौधरी, उ0नि0 मुकेश कुमार, म0आ0 लक्ष्मी कुमारी की उपस्थिति में मोहल्ला व बस्ती की महिलाओं के साथ वालिकाओं, बच्चो तथा पुरूषो को मिशन शक्ति कार्यक्रम के संबन्ध में जानकारी दी गयी।

इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी व इनका लाभ उठाने को प्रेरित किया गया । बाल मजदूरी, भिक्षावृति आदि न कराकर स्कूल में अवश्य भेजे उन्हे शिक्षा के महत्व से भी अवगत कराया गया। किसी अन्य के बच्चो द्वारा बाल मजदूरी की जानकारी होने पर उनके माता पिता को भी आपके द्वारा बाल मजदूरी न करने के संबन्ध में जानकारी दी जायें एंव उन्हे अपने बच्चो को स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया जाये।

इसकी सूचना देने में कोई हिचकिचाहट व संकोच न किया जायें। सभी मुहल्लो/बस्तियों में चलाये गये अभियान के दौरान लोगो ने विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत लाभ लेने में आने वाली समस्या से अवगत कराया, जिसके संबन्ध में संबन्धित विभाग द्वारा समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया गया। जल्द ही समस्याओं का निराकरण कर संबन्धित लोगो को योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।

महिलाओं/ बालिकाओं को पॉक्सो अधिनियम, घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिषेध अधिनियम तथा अन्य महिला सम्बन्धी अधिनियमों तथा कानूनी अधिकारो के बारे में भी जानकारी दी गई।

संवाद : अरुण

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...