
मेरठ डीवीएनए। मेरठ में जींस नहीं पहनने और डांस नहीं करने पर युवक ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। मंगलवार की रात को आरोपी पति अपनी ससुरात पहुंचा और यहां तेल डालकर आग लगा दी।
इस दौरान, परिवार के लोगों ने युवक को बचाया और फिर पुलिस को सूचित किया। फिलहाल युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
न्यू इस्लामनगर के रहने वाले अमीरुद्दीन ने बेटी महज़बी की शादी आठ साल पहले हापुड़ के पिलखुवा निवासी अनस के साथ की थी। अनस दिल्ली में काम करता है। पिछले कुछ महीनों से उसका पति महजबी को लगातार परेशान कर रहा था।
Digital Varta News Agency