
महराजगंज (डीवीएनए)। महराजगंज से सिन्दुरिया मुख्य मार्ग पर बौलिया राजा के पास आज गुरुवार को दोपहर लगभग 2 बजे तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर बीजली के पोल से टकरा गयी, इस दौरान सामने से आ रही बाईक कार की चपेट में आ गयी, जिससे बाईक सवार सवार के परखच्चे उड़ गये, बाईक सवार वं कार सवार और गंभीर रूप से घायल हो गए, गांव वालों की मदद से घायलो को कार में से बाहर निकाला गया।
घायलों की पहचान अभी नही हो सकी है, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी है।